- अल्हागंज। जीवन लक्ष्य फाउंडेशन का द्वितीय स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कस्बे के बस स्टेशन पर टेंट लगाकर सर्दी मे राहगीरों को पकोडी व चाय वितरण की है।
कस्बे के सामाजिक संगठन जीवन लक्ष्य फाउंडेशन द्वारा द्वितीय स्थापना दिवस पर बस स्टेशन पर चाय पकोडी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ फाउंडेशन के संस्थापक प्रभाशंकर गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एहसान मोहम्मद ने संगठन के दो वर्षों का विवरण एवं उनकी उपलब्धियों को प्रस्तुत किया। चाय व पकोडी वितरण होते ही काफी भीड़ एकत्रित हो गयी सभी ने जमकर पकोडी व चाय का आनंद लिया। श्री गुप्ता ने कहा कि जिस तरह हर व्यक्ति निस्वार्थ भाव से अपने परिवार की तन, मन, धन से समर्पित होकर पूर्ण रूप जिम्मेदारी/दायित्व उठाते हुए सेवा करता है । उसी प्रकार हर व्यक्ति की अपने समाज के प्रति भी जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने परिवार की तरह ही अपने समाज के लिये सौच विचार करे तथा समाज के प्रति अपने दायित्वो का निर्वाह्न करे ओर समाज सेवा को एक जिम्मेदारी के साथ निभाये ।हमारा परिवार भी समाज का एक हिस्सा होता है । उसी समाज के कारण आज हमारी और हमारे परिवार की पहचान होती है । इसलिये जितनी जिम्मेदारी हमारी हमारे परिवार के लिये होती है उतनी ही जिम्मेदारीयां हमारी हमारे समाज के प्रति भी बनती है ओर इन जिम्मेदारीयों का परिवहन बिना किसी निस्वार्थ भाव के करना समाज के हर नागरिक का कर्तव्य है । हमारा फाउंडेशन दो साल से निरंतर सेवा कर रहा है।और गरीबो की मदद कर रहा है। कार्यक्रम मे सर्वेश कुमार गुप्ता, द्विगविजय सिंह,फैयाज मोहम्मद, सुधीर दिवाकर,राजकुमार वर्मा,अनुज कुमार त्रिवेदी,श्रीकान्त गुप्ता, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, नागेश शर्मा,रमेश यादव,रामलडेते राठौर अख्तियार अली,राधेश्याम प्रजापति ,सुरेश चंद्र अग्निहोत्री, हरिओम गुप्ता, नवीशेर,राकेश शर्मा,डाक्टर वीरेंद्र सिंह,शिवकेश दिक्षित,प्रमोद मिश्रा,रामवीर सोमवंशी, अरविंद वर्मा,धर्मवीर राठौर,राकेश सक्सेना,रघुवीर कश्यप सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।










