- अल्हागंज। अपने लिए तो हर कोई जीता है, लेकिन समाज के लिए जीना भी एक तपस्या है। क्योंकि समाज सेवा से बड़ा कोई भी धर्म नहीं है। इसका मौका भी हर किसी को नहीं मिलता, भगवान यदि किसी को इस लायक बनाता है तो उसे हर हाल में जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए। ऐसी ही एक युवा हैं अल्हागंज नगर पंचायत अध्यक्ष हेतु प्रत्याशी एवं समाजसेवी प्रभाशंकर गुप्ता।
श्री गुप्ता को आज अल्हागंज कस्बा ही नहीं पूरा क्षेत्र भली भांति जानता है। कस्बे के कुछ लोगो के विरोध में कोई मुंह तक नहीं खोलता था। लेकिन श्री गुप्ता ने आमजन के सहयोग व प्यार के चलते तीन पंच बर्षियों से अध्यक्ष के पद पर चुनाव लड रहे है। इन्होंने अध्यापक के पद पर रहकर बच्चो को उच्च शिक्षा दी है। इनके ग्रुप में शामिल लगभग 50 महिलाएं हैं,और 100 पुरुष ये सभी भजन-कीर्तन, व समाजिक कार्याें में एक दूसरे का हाथ बंटाते हैं। सभी का मकसद जरूरत मंदों की सहायता करना है। इसके लिए प्रभाशंकर गुप्ता का प्रयास रहता है कि वे स्वयं के व सामाजिक स्तर पर तथा सरकार की तरफ से जरूरतमंदों की हर तरह से मदद उपलब्ध करा सकें। उनकी सहायता में उनकी पत्नी सीमा शर्मा अध्यापिका है उनका भी पूरा योगदान इन्हे मिलता है। श्री गुप्ता ने बताया कि उनकी ताकत उनके आराध्य भगवान, उनका परिवार व समाज है। उन्होंने बताया कि जब किसी जरूरतमंद की सहायता की जाती है तो व्यक्ति को शकुन मिलता है और इसकी अनुभूति किसी अमृत से कम नहीं होती। वहीं समाज सेवी सीमा शर्मा ने बताया कि उन्हें अपने पति के कार्यो पर गर्व है। इससे उन्हें प्रेरणा मिलती है कि वे भी समाज सेवा में आगे बढे़।








